siwan news. आरपीएफ चार अवैध वेंडरों को पकड़ा, प्राथमिकी
आरपीएफ ने स्पष्ट किया कि स्टेशन परिसर में अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा
सीवान . रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ने बुधवार को रेल अधिनियम की धारा 144 के तहत कार्रवाई करते हुए चार अवैध वेंडरों को पकड़ा गया. यह कार्रवाई प्लेटफार्म संख्या–01 पर गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर–कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस के आगमन के दौरान की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय स्टाफ के साथ प्लेटफार्म पर गश्त एवं निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान चार व्यक्ति बिना किसी प्राधिकार पत्र के खाद्य एवं पेय पदार्थ बेचते हुए पाए गए. पूछताछ करने पर वे प्लेटफार्म पर बिक्री के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. आरपीएफ ने सभी को कब्जे में लेकर पोस्ट सीवान लाया, जहां नाम-पता पूछने पर उनकी पहचान क्रमशः सन्नी गुप्ता, उमेश कुमार, परदेशी तथा रमेश के रूप में हुई. इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर मुकदमा सन्नी गुप्ता सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरपीएफ ने स्पष्ट किया कि स्टेशन परिसर में अवैध वेंडिंग के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
