siwan news. अपराध पर नियंत्रण के लिए आरपीएफ-जीआरपी मिलजुल कर करें काम : रेल एसपी
रेल थाना सीवान परिसर में रेल परिक्षेत्र एवं ट्रेनों में अपराध नियंत्रण को लेकर एक समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया
सीवान . बुधवार को रेल थाना सीवान परिसर में रेल परिक्षेत्र एवं ट्रेनों में अपराध नियंत्रण को लेकर एक समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता रेलवे आरक्षी अधीक्षक, मुजफ्फरपुर बीना कुमारी ने की. इस दौरान उन्होंने राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर यात्रियों एवं उनके सामानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया. रेल एसपी ने कहा कि ट्रेनों व स्टेशन परिसरों में होने वाली चोरी एवं अन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दोनों सुरक्षा एजेंसियों को मिलजुल कर कार्य करना होगा. उन्होंने स्टेशन तथा ट्रेनों में गश्त एवं निगरानी बढ़ाने, आपसी तालमेल मजबूत करने तथा बेहतर कम्युनिकेशन सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए. उन्होंने अपराध अनुसंधान में सीसीटीवी फुटेज के अधिकतम उपयोग पर जोर देते हुए बताया कि थानों एवं आरपीएफ पोस्ट पर उपलब्ध आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे बॉडी वॉर्न कैमरा, नेक बैंड, लाउड हेलर एवं मेटल डिटेक्टर का ड्यूटी के दौरान अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाना चाहिए. इसके साथ ही सीवान परिक्षेत्र में उत्तर प्रदेश से रेल मार्ग द्वारा आने वाले शराब कारोबारियों पर सख्ती से रोक लगाने को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया.गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों एवं बल सदस्यों को अपराध पर पूर्ण नियंत्रण के लिए सक्रिय व सजग रहते हुए कार्य करने का संदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
