siwan news. 28 चेकपोस्ट हटाये गये, शराब तस्करी में बढ़ोतरी की आशंका

बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, फिर भी सीमावर्ती जिले जैसे सीवान शराब तस्करी के प्रमुख केंद्र बने हुए हैं

By Shashi Kant Kumar | December 17, 2025 10:54 PM

सीवान. बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिले में चुनाव के दौरान स्थापित की गयी अतिरिक्त चेक पोस्टों को हटा लिया गया है. इनमें यूपी-बिहार बॉर्डर पर स्थित स्याही चेकपोस्ट सहित कुल 28 अस्थायी पोस्ट शामिल हैं. बताया जाता हैं कि इन चेक पोस्टों की मौजूदगी से अवैध शराब की तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लगा था. लेकिन, अब इनके हटने से उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी बढ़ने की गंभीर आशंका जताई जा रही है. बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, फिर भी सीमावर्ती जिले जैसे सीवान शराब तस्करी के प्रमुख केंद्र बने हुए हैं. चुनाव अवधि में पुलिस और उत्पाद विभाग ने सघन निगरानी के लिए अतिरिक्त चेकपोस्ट लगाए थे, जिनमें स्याही पुल, बांकुल घाट सिसवन, दरौली जैसे बॉर्डर पॉइंट शामिल थे. इन पोस्टों पर वाहनों की सघन जांच से लाखों लीटर शराब जब्त हुई थी. चुनाव समाप्त होने के बाद इन अस्थायी पोस्टों को हटाना प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसे हटा दिया गया, लेकिन इससे तस्करों को खुली छूट मिलने का खतरा बना हुआ है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि यूपी से सटे होने के कारण सीवान में हरियाणा, पंजाब और यूपी निर्मित शराब की तस्करी आम है. विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर-अक्टूबर में यहां भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी, लेकिन अब चेकपोस्ट हटने से तस्कर नए तरीके अपनाकर शराब की खेप पहुंचा सकते हैं. इससे न केवल शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ेंगी, बल्कि जहरीली शराब से मौतों का खतरा भी बढ़ेगा. पिछले वर्षों में सीवान और सारण में स्प्यूरियस लिकर से कई मौतें हो चुकी हैं.

बार्डर क्षेत्र में छापेमारी रहेगी जारीबताते चलें कि प्रशासन का दावा हैं कि जिले के 28 अस्थायी चेकपोट हटने के बाद बॉडर क्षेत्र में छापेमारी अभियान जारी रहेंगे. उत्पाद विभाग ने कई जगहों से शराब जब्त की है, लेकिन बॉर्डर पर अतिरिक्त निगरानी की कमी चिंता का विषय है. वही उत्पाद अधीक्षक शशांक का कहना हैं कि कागजातों के मुताबिक जिले में यूपी बिहार की सीमा पर गुठनी के श्रीकलपुर चेकपोस्ट और मैरवा के धरनी छापर चेकपोस्ट ही है उसके अतिरिक्त जो चेकपोस्ट बनी थी वो अस्थाई था, जिसे हटा दिया गया हैं.

बोले पदाधिकारी

जिले के 28 अस्थाई चेक पोस्ट को हटा दिया गया है. जिस क्षेत्र में चेक पोस्ट बनाया गया था, उस चेकपोस्ट क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम 24 घंटा निगरानी रखेगी.

शशांक कुमार, उत्पाद अधीक्षक, सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है