siwan news. पांच घरों को चोरों ने बनाया निशाना, नकद व सामान लेकर हुए फरार
मैरवा थाना क्षेत्र के मैदनिया का मामला, सामूहिक रूप से थाने में आवेदन दिया गया
मैरवा. थाना क्षेत्र के मैदनिया में रविवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. एक ही रात योजनाबद्ध तरीके से पांच अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति व दर्जनों मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. रात के 11 से एक बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया. सुबह होते ही घटना की सूचना सरपंच छोटन चौधरी और कामेश्वर सिंह ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों घरों में जाकर पूछताछ करते हुए मामले की जांच की. मामले में सामूहिक रूप से थाने में आवेदन दिया गया है. एक पीड़ित पंकज ने बताया कि मेरे घर रात में छठियार था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद सब लोग गहरे नींद में सो रहे थे. चोरों ने बड़ी चालाकी से घरों में प्रवेश किया है. मौका पाकर अन्य घरों में भी चोरी की और फरार हो गये. पीड़ित पंकज कुमार के घर से 2 मोबाइल, 20 हजार रुपये नकद और सोने की कान की बाली, राम बदन कुशवाहा के घर से एक मोबाइल फोन, राजेंद्र भगत के घर से एक मोबाइल और एक साइकिल, फिरोज अली के घर से दो मोबाइल फोन और अरमान अंसारी के घर से एक मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये नकद की चोरी हुई है. प्रभारी थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
