रोजाना घंटों गुल हो रही है बिजली
गर्मी का मौसम आते ही बिजली की आंख मिचौनी का काम शुरू हो गयी है. बिजली के ट्रिप होते ही लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है. बिजली अचानक गुल हो जा रही है. इसकी वजह से गर्मी से लोग बेहाल हो जा रहे हैं. शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाका, हर जगह पर बिजली की आंख मिचौनी का खेल शुरू है. शहरी क्षेत्र में ही दिन में कई बार बिजली कट हो जाती है, जिसकी वजह से लोग परेशान हो जाते हैं.
प्रतिनिधि, महाराजगंज. गर्मी का मौसम आते ही बिजली की आंख मिचौनी का काम शुरू हो गयी है. बिजली के ट्रिप होते ही लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है. बिजली अचानक गुल हो जा रही है. इसकी वजह से गर्मी से लोग बेहाल हो जा रहे हैं. शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाका, हर जगह पर बिजली की आंख मिचौनी का खेल शुरू है. शहरी क्षेत्र में ही दिन में कई बार बिजली कट हो जाती है, जिसकी वजह से लोग परेशान हो जाते हैं. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा गर्मी को देखते हुए युद्धस्तर पर मेंटेनेंस का कार्य कराया गया था, लेकिन उसका भी असर नहीं पड़ रहा है. तेज हवा चलते ही फॉल्ट लगने की समस्या उत्पन्न हो जा रही है और बिजली गुल हो जाती है, जिसकी वजह से उपभोक्ता काफी परेशान दिख रहे हैं. शहरी क्षेत्र के कई ऐसे मुहल्ले हैं जहां पर दिन में कई बार रोजाना बिजली गुल हो जा रही है. वहीं कई जगह पर सीरीज लाइन रहने की भी शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही है, पर इसका निदान कंपनी द्वारा नहीं किया जा रहा है. शहर के काजी बाजार, पुरानी बाजार, इन्दौली ,रामापाली तथा ग्रामीण क्षेत्र के बालबंगरा, तक्किपुर, रामचन्द्रपुर,आदि जगहों पर फॉल्ट लगने की वजह से रोजाना बिजली गुल हो जा रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की आंख मिचौनी जारी है. ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना पांच से छह घंटे से भी अधिक समय तक बिजली गुल हो जा रही है. वहीं शहरी क्षेत्र में चार-पांच घंटे रोजाना बिजली गुल हो रही है जिसकी वजह से उपभोक्ता परेशान हैं. ——————————- क्या कहते हैं पदाधिकारी सभी जगहों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति दी जा रही है. बिजली के तार में फॉल्ट लगने की वजह से समस्या उत्पन्न होती है, लेकिन बिजली मिस्त्री तत्पर रहते हैं और उसका निदान कर रहे है. शहरी क्षेत्र में 21 से 22 घंटे बिजली मिल रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में 19-20 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. दिलीप कुमार, बिजली एसडीओ, महाराजगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
