डीएम ने बाइक चालकों को हेलमेट दिया

जिला सड़क सुरक्षा समिति के तत्वावधान में बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय के बालबंगरा में जिलाधिकारी विवेक कुमार मैत्रेय ने सड़क सुरक्षा पखवारा के तहत बिना हेलमेट बाइक चालकों के बीच हेलमेट और गुलाब का फूल देकर जागरूक किया.

By DEEPAK MISHRA | January 7, 2026 10:03 PM

प्रतिनिधि,महाराजगंज. जिला सड़क सुरक्षा समिति के तत्वावधान में बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय के बालबंगरा में जिलाधिकारी विवेक कुमार मैत्रेय ने सड़क सुरक्षा पखवारा के तहत बिना हेलमेट बाइक चालकों के बीच हेलमेट और गुलाब का फूल देकर जागरूक किया. जिलाधिकारी विवेक कुमार मैत्रेय ने बाइक चालकों सड़क सुरक्षा लेकर जागरूक किया. जिलाधिकारी ने लोगो को जागरूकता करते हुए कहा कि पूरे जनवरी में जिला प्रशासन के द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय चालक और सवार दोनों लोग हेलमेट का प्रयोग करे. हेलमेट का प्रयोग से किसी भी सड़क दुर्घटना में अनहोनी की संभावना कम रहती है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के सड़क दुर्घटना से परिवार का ही नहीं समाज को भी भारी क्षति होती है.इसलिए बाइक चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे. सभी सड़कों की अधिकतम गति सीमा निर्धारित है. उसी गति सीमा के अंतर्गत अपने वाहन को सुरक्षित चलाएं. उन्होंने वाहन चालकों से सुरक्षित वाहन चलाने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी वाहन चालक स्वयं सुरक्षित वाहन चलाएं तथा दूसरे को भी सुरक्षित वाहन चलाने में मदद करे. जिलाधिकारी विवेक ने इसके पूर्व महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर अनुमंडल पदाधिकारी सहित सभी कर्मियों को सड़क सुरक्षा को लेकर हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की शपथ दिलाई.मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनीता सिन्हा, सीओ जितेंद्र पासवान, अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह आदि कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है