हल्की धूप से कुछ देर मिली राहत, लेकिन शाम होते ही बढ़ी कंपकंपी

अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस किया गया रिकॉर्ड, 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली पछुआ हवा

By Shashi Kant Kumar | January 8, 2026 10:47 PM

सीवान. जिले में ठंड का असर जारी है. गुरुवार को भी पिछले दिनों की तरह ही ठंड का प्रभाव रहा. हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ देर के लिए राहत मिली. लेकिन, दिन ढलते ही गलन व कनकनी बढ़ गयी, जिससे लोग परेशान दिखे. जिले का अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 11 किलोमीटर प्रति घण्टे की गति से पछुआ हवा चली. कोहरा का प्रभाव काफी ज्यादा रहा. इससे लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हुई.

ठंड अधिक रहने के चलते गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जगह-जगह से लकड़ी जुटाकर लोग अलाव जला रहे हैं. इस बार प्रशासन की ओर से समुचित रूप से अलाव नहीं जलवाया गया है. इससे लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. वहीं, जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी प्रशासन ने नहीं करवाया है.

ठंड से बचाव की सलाह

ठंड का असर बढ़ने के बाद चिकित्सक आम लोगों को ठंड से बचाव को लेकर नसीहत दे रहे हैं. डाॅ रंजन भारती ने बताया कि सर्दी के मौसम डायबिटीज, ब्लड प्रेशर व हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. ठंड के मौसम में बुजुर्ग व बच्चों पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

10 दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले 10 दिनों तक ठंड व कनकनी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं, 10 से 12 किलोमीटर की गति से पछुआ हवा चल सकती है. सुबह-शाम कोहरे का प्रकोप रहेगा. हालांकि, दोपहर बाद हल्की धूप निकलने से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से अधिकतम तापमान में एक-दो डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम में बदलाव से सर्दी खांसी के मरीजों में इजाफा हुआ है. सदर अस्पताल के ओपीडी में आने वाले आधे से अधिक मरीज सर्दी, खासी और बुखार से पीडित मिल रहे हैं. मौसम में बदलाव का भी लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है