सड़क पर फिर सजने लगे ठेले-खोमचे, जाम से परेशानी

दिसंबर में ही गुठनी नगर पंचायत में चला था अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों पर नहीं पड़ा प्रभाव

By Shashi Kant Kumar | January 8, 2026 10:42 PM

गुठनी . नगर पंचायत की सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पंचायत द्वारा चलाया गया अभियान एक बार फिर बेअसर साबित हुआ है. दिसंबर माह में नगर पंचायत ने सरकार के निर्देशानुसार प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था. अभियान के दौरान ठेला-खोमचा हटाये गये और कई जगहों से स्थायी व अस्थायी दुकानों को हटाया गया, लेकिन कुछ ही दिनों बाद ही पुरानी व्यवस्था फिर से बहाल हो गयी. अभियान समाप्त होते ही नगर पंचायत की मुख्य सड़कों पर दोबारा ठेला-खोमचा लगने लगे और सड़क किनारे दुकानों की भरमार हो गयी. इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि आम लोगों और राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अवैध वाहन पार्किंग के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति बन रही है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है.

तीन वर्षों में पांच दिन चला अभियान

नगर पंचायत ने पिछले तीन वर्षों में केवल एक बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. लेकिन, इसका कोई प्रभावी परिणाम सामने नहीं आया. अभियान के दौरान पांच से सात दिनों तक दुकानों को हटाया गया, परंतु अभियान समाप्त होते ही दुकानदार दोबारा सड़क पर दुकानें सजा लेते हैं.

नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी थी कि यदि दोबारा सड़क पर दुकानें सजीं, तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बावजूद इसके, चेतावनी का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. अभियान समाप्त होने के कुछ ही दिनों बाद सड़क किनारे दुकानें फिर से लग गई. नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मी सब कुछ देखते हुए भी कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे हैं.

इन सड़कों पर सबसे अधिक अतिक्रमण

नगर पंचायत के मुख्य बाजार, पटेल चौक, सोनार टोली, मटीकोड़वा, लोक मान्य तिलक हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के समीप, थाना व अस्पताल रोड, तेनुआ मोड़ व सेलौर चट्टी तक सड़कों पर अतिक्रमण है. कई स्थानों पर सड़क के दोनों किनारों पर दुकानें लगने से वाहनों के गुजरने की जगह तक नहीं बचती.

क्या कहते हैं इओ

दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान सजाने से मना किया गया है. अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ललित झा,

इओ, गुठनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है