शिविर लगाकर पेंशन योजनाओं में आ रही समस्याओं का करें निष्पादन : डीएम

डीएम ने की सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग व जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा

By Shashi Kant Kumar | January 8, 2026 11:11 PM

सीवान. अपने कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने सामाजिक सुरक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग तथा जिला बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक की. इस दौरान योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि पेंशन योजनाओं में आ रही समस्याएं यथा खाता सुधार, एरियर भुगतान, भौतिक सत्यापन आदि समस्याओं को वृहद स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से पंचायत सचिव तथा विकास मित्र के द्वारा और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रखंडों में शिविर लगाते हुए यथा शीघ्र निष्पादित करें. उन्होंने मृत्यु उपरांत देय योजनाएं यथा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना तथा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत पात्र लाभुकों का अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया.

बुनियादी केंद्र में दी जा रही सेवाओं का हो प्रचार

जिलाधिकारी ने आंदर व भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर में अवस्थित बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजनों तथा वृद्धजनों को दी जा रही सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि बुनियाद केंद्र में दी जाने वाली सेवाएं यथा फिजियोथैरेपी, हियरिंग थेरेपी इत्यादि के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों की सेवा बढ़ाने का प्रयत्न किया जाए.

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिला अंतर्गत सभी दिव्यांगजनों को यूडीआइडी कार्ड निर्गत किए जाने हेतु निर्देशित किया. इस निमित्त सिविल सर्जन तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए सभी प्रखंडों में कैंप के माध्यम से इस कार्य को कराए जाने की बात कही. साथ हीं बैटरी चलित ट्राइसाइकिल योजना का लाभ अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को पहुंचाने को कहा गया. परवरिश योजना अंतर्गत लंबित आवेदन के त्वरित निष्पादन हेतु अविलंब स्क्रीनिंग समिति के बैठक का आदेश दिया. उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक को निर्देशित किया कि स्क्रीनिंग समिति से अनुमति प्राप्त होते ही योग्य लाभुकों को तुरंत योजना नियमानुसार लाभ दिलाया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है