तय समय के अंदर पूरा करें मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण : डीएम
मैरवा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण
मैरवा . जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने गुरुवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्यकारी एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण ढंग से तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ओपीडी शुरू किए जाने से संबंधित सभी तैयारियां को पूर्ण करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्य की गुणवत्ता को उत्कृष्ट कोटि का बनाए रखने का निर्देश दिया.
आंदर-सीवान पथ का भी लिया जायजा
उसके बाद जिला पदाधिकारी आंदर-सीवान पथ के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. विदित हो कि आंदर सीवान पथ के 16.25 किलोमीटर के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया. वहीं चौड़ीकरण के क्रम में आने वाले विद्युत पोल को हटवाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया.रेफरल अस्पताल के रंग-रोगन का निर्देश
रेफरल अस्पताल मैरवा ( सीएचसी बिल्डिंग) के रंग-रोगन करवाने हेतु निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन को दिया गया. साथ ही ऐसे भवन जो जर्जर हो चुके हैं और परित्यक्त हैं उनके डिमोलिशन का कार्य तीव्र गति से करने का निर्देश दिया. मैरवा में अनुसूचित जाति/ जनजाति छात्रावास की चहारदीवारी का कार्य करवाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन श्रीनिवास प्रसाद, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ व विद्युत एवं अन्य संबंधित अभियंता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
