पुलिस मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली

जामो थाना क्षेत्र डुमरी बाजार पर मंगलवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर पहुंचे. उन्होंने हथियार के बल पर 60 ग्राम सोने का आभूषण लूटपाट किया. जब व्यवसायी ने विरोध किया, तो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी.घटना के दौरान उपस्थित दुकानदारों की सतर्कता और बहादुरी से एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया था. पकड़े गए अपराधी बड़हरिया थाना क्षेत्र के भदाय गांव निवासी सदरे आलम का पुत्र तौसीफ राजा के रूप में कई गई.जिससे पूछताछ किया गया.जहां उसने बड़हरिया थाना क्षेत्र के परसावा टोला सरेह के पास चवर में स्थित अर्धनिर्मित फार्म के पास हथियार छिपा कर रखने की बात बताई .

By DEEPAK MISHRA | June 11, 2025 9:24 PM

सीवान. जामो थाना क्षेत्र डुमरी बाजार पर मंगलवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर पहुंचे. उन्होंने हथियार के बल पर 60 ग्राम सोने का आभूषण लूटपाट किया. जब व्यवसायी ने विरोध किया, तो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी.घटना के दौरान उपस्थित दुकानदारों की सतर्कता और बहादुरी से एक अपराधी को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया था. पकड़े गए अपराधी बड़हरिया थाना क्षेत्र के भदाय गांव निवासी सदरे आलम का पुत्र तौसीफ राजा के रूप में कई गई.जिससे पूछताछ किया गया.जहां उसने बड़हरिया थाना क्षेत्र के परसावा टोला सरेह के पास चवर में स्थित अर्धनिर्मित फार्म के पास हथियार छिपा कर रखने की बात बताई . जिसको मंगलवार की रात्रि में जब पुलिस उक्त स्थान पर हथियार बरामदगी के लिए ले गई तो छुपाये गए हथियार से फायरिंग कर भागने लगा. जहां मौजूद पुलिस बल के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई .जिसमें गिरफ्तार तौफीक आलम उर्फ तौफीक रजा के दाहिने हाथ और बायें पैर में गोली लगी.जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया हैं. हथियार व खोखा बरामद वही पुलिस ने एक पिस्टल, तीन खाली खोखा बरामद किया है. जबकि गिरफ्तार तौसीफ राजा के ऊपर बड़हरिया थाना में एक एससीएसटी और एक आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज हैं. वही अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है