यज्ञमंडप की परिक्रमा मिलता है मनोवांछित फल

प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के जोगापुर कोठी यादव टोला में नवनिर्मित मंदिर में राम-जानकी, राधाकृष्ण, रामभक्त हनुमान व शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ में यज्ञमंडप की प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं.

By DEEPAK MISHRA | April 13, 2025 8:13 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड की भोपतपुर पंचायत के जोगापुर कोठी यादव टोला में नवनिर्मित मंदिर में राम-जानकी, राधाकृष्ण, रामभक्त हनुमान व शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ में यज्ञमंडप की प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं. यज्ञ दर्शन के लिए जोगापुर कोठी यादव टोला के साथ ही आसपास के गांवों जोगापुर, भोपतपुर, खोरीपाकड़, विशुनपुरा आदि के श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंच रहे हैं.इन श्रद्धालुओं में महिलाओं व युवतियों की संख्या सबसे ज्यादा है.यज्ञ समापन के बादकथावाचक पं चंद्रभूषण द्विवेदी उर्फ केन बाबा धार्मिकता को सामाजिकता का पुट देकर प्रवचन करने में लगे हैं. किशोर श्रीवास्तव द्वारा यज्ञ को सुव्यवस्थित करने के लिए संचालन किया जा रहा है. यज्ञाचार्य पं रूद्रप्रताप द्विवेदी ने कहा है कि महायज्ञ का आयोजन होने से यज्ञस्थली पर सर्व देवी देवता व सारे तीर्थ विराजमान होते हैं.उन्होने कहा कि यज्ञ मंडप परिक्रमा करने से मनोवांछित फल मिलता है. यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने का धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि इससे सुख-शांति, आरोग्यता, दीर्घायु मिलती है. मौके पर यज्ञमान बीडीसी सदस्य अर्जुन यादव, राजू यादव,मुंशी यादव, जीतेंद्र यादव के साथ ही राजेंद्र सिंह,सच्चिदानंद पांडेय, धनंजय सिंह, पूर्व मुखिया जीतेंद्र पांडेय, गणेश साह,मुकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है