चौकीदार अपनी सक्रियता बढ़ाएं: एसपी

विवार को एसपी नीरज कुमार सिंह थाना पहुंच कर परिसर में चौकीदारों का परेड कराया. इस दौरान उन्हें बेहतर पुलिसिंग के लिए उचित निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि अगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना होगी तो उसकी पूरी जवाबदेही चौकीदारों की होगी.

By DEEPAK MISHRA | April 20, 2025 9:59 PM

प्रतिनिधि, दरौंदा.रविवार को एसपी नीरज कुमार सिंह थाना पहुंच कर परिसर में चौकीदारों का परेड कराया. इस दौरान उन्हें बेहतर पुलिसिंग के लिए उचित निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि अगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना होगी तो उसकी पूरी जवाबदेही चौकीदारों की होगी. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों, शराबियों, शराब कारोबारियों की सूचना दें. क्षेत्र में किसी प्रकार की अफवाह या सूचना जिससे किसी प्रकार की अशांति उत्पन्न होने की संभावना बनती है. इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष को दें. चौकीदार परेड के दौरान एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, अपर थाना अध्यक्ष श्रवण पाल मौजूद रहे. थाने में चौकीदार परेड आयोजित प्रतिनिधि,महाराजगंज. रविवार को महाराजगंज थाने में चौकीदारों का परेड कराया गया.थाना क्षेत्र में तैनात सभी चौकीदारो ने थाना में पहुंचकर संबंधित क्षेत्र के विधि व्यवस्था के संबंध में एसपी नीरज कुमार सिंह को जानकारी दी.एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि चौकीदारों को विधि व्यवस्था पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही साथ शराब के व्यापार एवं शराब के सेवन में लगे लोगों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया है. जो लोग भी शराब की चुलाई एवं इसके व्यापार में लगे हुए हैं, ऐसे लोगों पर छापेमारी करवा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.इसके साथ ही साथ जो लोग शराब का सेवन करते पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.इस अवसर पर एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह,एसआई अमरेन्द्र कुमार सहित थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है