भाजपा कार्यकर्ता समाज हित में काम करते हैं
रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रघुहाता शिव मंदिर के पास विवाह भवन में हुआ. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने की. . मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी बिहार के सभी विधानसभा में सक्रिय सदस्यों की सम्मेलन कर रही है.आनेवाला चुनाव कार्यकर्ताओं के कंधे पर है
प्रतिनिधि,सीवान.रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रघुहाता शिव मंदिर के पास विवाह भवन में हुआ. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने की. . मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी बिहार के सभी विधानसभा में सक्रिय सदस्यों की सम्मेलन कर रही है.आनेवाला चुनाव कार्यकर्ताओं के कंधे पर है. पार्टी का कार्यकर्ता सदैव राष्ट्रभक्ति लेकर समाज में काम करता है और देश को मजबूत करने के लिए कार्य करता है. सांसद ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं.हमें घर-घर जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताना है और जनता का विश्वास जीतना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के गरीबों के लिए कार्य कर रहे है. देश में 70 वर्ष के अधिक लोगों को आयुष्मान से जोड़कर परिवार में बुजुर्गो का सम्मान बढ़ाया है.कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे पार्टी को आगामी चुनावों में विजय दिलाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. इस अवसर जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व मंत्री व्यास देव प्रसाद, पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, किरण गुप्ता, प्रमिल कुमार गोप,प्रदीप कुमार रोज,हरेन्द्र कुशवाहा, अभिमन्यु कुमार सिंह,पुनम गिरी,चन्द्र प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव,संजय साह,सुभाष सिंह कुशवाहा,सत्यम सिंह ने सभा को संबोधित किया.मंच संचालन नगर अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
