बिहार पुलिस ने एनकाउंटर में अपराधी को मारी गोली, इधर जन्माष्टमी पर उपवास कर रही मां हुई बेहोश
Bihar Encounter News: बिहार के सीवान में पुलिस ने मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली मारी है. जब बेटे को पुलिस की गोली लगने की खबर उसके मां को मिली तो वो बेहोश हो गयी. अपराधी की मां ने जन्माष्टमी पर उपवास किया था.
Bihar Encounter News: सीवान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भांटापोखर के पास पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लग गई. जिसमें वह घायल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के पंडितपुरा निवासी धनंजय तिवारी के पुत्र लक्की तिवारी के रूप में हुई.पुलिस ने घटना स्थल से छह बाइक बरामद किया है. पांच अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं एनकाउंटर में बेटे को पुलिस की गोली लगने की खबर मिलते ही लक्की की मां बेहोश हो गयी.
पुलिस ने छापेमारी करके अपराधियों को घेरा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआइटी को गुप्त सूचना मिली थी कि कई आपराधिक मामलों में आरोपी रहा पंडितपुरा निवासी अपराधी लक्की तिवारी भांटापोखर के पास अपने साथियों के साथ किसी अपराध की योजना बना रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने भांटापोखर गांव के पास छापेमारी की.
पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में अपराधी को लगी गोली
जब पुलिस ने अपराधी को घेरने की कोशिश की, तो उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई में एसआइटी ने गोली चलाई, जिसमें अपराधी लक्की तिवारी के दोनों पैर में गोली लग गयी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
ALSO READ: पटना में मासूम भाई-बहन की रहस्यमयी मौत का क्या है राज? कार के अंदर कैसे पहुंचे लक्ष्मी और दीपक
जनमाष्टमी पर उपवास कर रही लक्की की मां हुई बेहोश
पुलिस सूत्रों के मुताबिक लक्की अपने साथी के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकला था. उसके पास हथियार था. पुलिस ने पीछा करने में उसे गोली मारी. वहीं पुलिस ने छह बाइक बरामद करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है. कट्टा और कारतूस भी बरामद हुआ है. बताया जाता है कि लक्की तिवारी के ऊपर मैरवा और गुठनी में चार मुकदमा दर्ज है. इधर जैसे ही लक्की को गोली लगने की सूचना उसकी मां को लगी, कृष्ण जन्माष्टमी पर उपवास मां अचेत होकर गिर पड़ी.
बोले एसपी-
अपराधियों द्वारा सुनियोजित अपराध की योजना बनाई जा रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़ हो गयी. जिसमें एक को गोली लगी हैं. मामले की जांच जारी है.
मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीवान
