आंदर गोलीबारी मामले में तीन लोगों ने किया आत्मसमर्पण

आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार स्थित दहा नदी पुल के पास पूर्व की विवाद को लेकर पिछले गुरुवार की संध्या दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. इस घटना में अपराधियों ने 11 राउंड फायरिंग की थी .जिसमें फिरोजपुर गांव निवासी फूल मोहम्मद का पुत्र विक्की उर्फ शोएब अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जहां घायल के फर्द ब्यान के आधार पर आंदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

प्रतिनिधि, सीवान. आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार स्थित दहा नदी पुल के पास पूर्व की विवाद को लेकर पिछले गुरुवार की संध्या दो पक्षों के बीच गोलीबारी की घटना हुई थी. इस घटना में अपराधियों ने 11 राउंड फायरिंग की थी .जिसमें फिरोजपुर गांव निवासी फूल मोहम्मद का पुत्र विक्की उर्फ शोएब अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जहां घायल के फर्द ब्यान के आधार पर आंदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अनुसंधान के क्रम में कांड के नामजद आरोपित एमएच नगर थाना क्षेत्र के प्याऊर गांव निवासी सुशील सिंह का पुत्र पंकज सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था .अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. जहां पुलिस दबिश के कारण घटना में नामजद तीन आरोपितों ने शनिवार को कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वाले ने मदीशिलापुर गांव निवासी मनोज सिंह का पुत्र शिवम सिंह, प्याऊर गांव निवासी सुशील सिंह का पुत्र सुबोध सिंह और सुल्तानपुर गांव निवासी परमेश्वर प्रसाद का पुत्र करण राम उर्फ करण कुमार खारवार शामिल है. जिन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPAK MISHRA

DEEPAK MISHRA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >