प्रतिनिधि, सीवान. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर सोमवार को झंडोत्तोलन किया जायेगा. मुख्य समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. सूबे के सहकारिता,पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रमोद कुमार सुबह 9:15 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. गणतंत्र दिवस को लेकर सभी लोगों में उत्साह है. बाजारों में हर तरफ तिरंगा झंडों से दुकानें सजी दिखी. शहर के चौक चौराहों पर तिरंगा झंडा खरीदने के लिये लोगों की भीड़ लगी रही. झंडोत्तोलन को लेकर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और राजनीतिक दलों के कार्यालय की तैयारी पूरी कर ली गई है. आकर्षण का केंद्र होगा जवानों का परेड रविवार को जवानों का फूल ड्रेस रिहर्सल कर तैयारियों की परख की जा चुकी है. परेड में बिहार पुलिस, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड के जवान शामिल होंगे. जोरों पर रही झंडा की खरीदारी गणतंत्र दिवस को लेकर स्थानीय जेपी चौक के अलावा शहर के विभिन्न दुकान व चौक-चौराहों पर तिरंगा की जमकर खरीदारी होती रही. वहीं बच्चे झंडा, बैच, रिबन, बेल्ट व टोपी आदि की खरीदारी करते हुए नजर आये. वहीं मिठाई की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गयी. महादलित टोलों में होगा झंडोतोलन महादलित टोलों में भी झंडोतोलन कार्यक्रम की तैयारियां की गई हैं. इस कड़ी में सदर प्रखंड के एक स्थित अंबेडकर टोला में 11:30 बजे झंडोतोलन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
