दिशा की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य का मुद्दा गरमाया

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को आंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में महाराजगंज के सांसद सह समिति अध्यक्ष जनार्दन सिंह सीग्रीवाल की अध्यक्षता में हुई.बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई व विकास योजनाओं से संबंधित मुद्दा गरमाया रहा.

प्रतिनिधि, सीवान. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को आंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में महाराजगंज के सांसद सह समिति अध्यक्ष जनार्दन सिंह सीग्रीवाल की अध्यक्षता में हुई.बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सफाई व विकास योजनाओं से संबंधित मुद्दा गरमाया रहा. बैठक की शुरुआत में विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव ने शिक्षा विभाग की गंभीर लापरवाही की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जिले के अधिकांश सरकारी विद्यालयों में वित्तीय लेखा-जोखा का समुचित संधारण नहीं किया जा रहा है. उन्होंने इसे नियमों का खुला उल्लंघन बताते हुए शीघ्र सुधार की बात कही.उन्होंने मैरवा स्थित कन्या उच्च विद्यालय का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विद्यालय वर्षों से धर्मशाला में संचालित हो रहा है, लेकिन अब तक स्थायी भवन निर्माण की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है.समिति सदस्य महादेव पासवान ने शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालयों की मरम्मत के नाम पर बैकडेट में संवेदकों को अनुमति पत्र जारी किए जा रहे हैं. इसके माध्यम से मरम्मत के नाम पर बड़े पैमाने पर राशि की बंदरबाट की जा रही है. जिसमें विभागीय अधिकारी और संवेदक दोनों की संलिप्तता है. उन्होंने विद्यालयों में लगाए गए समरसेबल पंप से पीला पानी निकलने का मुद्दा भी उठाया.कहा कि मानक के अनुरूप पाइप का उपयोग नहीं किया गया. इस पर समिति अध्यक्ष सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के सभी विद्यालयों में पानी की गुणवत्ता जांच कराने और समरसेबल पंप में प्रयुक्त पाइप की भी तकनीकी जांच कराने का निर्देश दिया. गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने उनके क्षेत्र में छह उप स्वास्थ्य केंद्रों का टेंडर हो चुका है, लेकिन राजस्व विभाग द्वारा जमीन का एनओसी नहीं दिए जाने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. महाराजगंज व बसंतपुर नगर पंचायत में सफाई के नाम पर बंदरबाट महाराजगंज और बसंतपुर नगर पंचायतों में सफाई कार्य को लेकर भी बैठक में तीखी बहस हुई.गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह और महाराजगंज विधायक हेम नारायण साह ने आरोप लगाया कि सफाई कार्य एजेंसियों को सौंपकर केवल कागजों पर सफाई दिखा कर राशि का उठाव किया जा रहा है. जमीनी स्तर पर चारों ओर गंदगी फैली हुई है. गोरेयाकोठी विधायक ने यह भी कहा कि बसंतपुर नगर पंचायत की बोर्ड बैठकों की सूचना उन्हें सदस्य होने के बावजूद नहीं दी जाती है.महाराजगंज विधायक ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत क्षेत्र में घटिया गुणवत्ता के नालों का निर्माण कराया जा रहा है और शिकायत के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे. विधायक ने यह भी कहा कि महाराजगंज में महादलित परिवार पीएचसी में अस्थायी रूप से रहने को मजबूर हैं, जिनकी स्थायी आवासीय व्यवस्था की जानी चाहिए.गोरेयाकोठी विधायक ने सारण गंडक नहर के सगुनी से गोपालगंज तक जाने वाले जर्जर हिस्से का मुद्दा उठाया जो लकड़ीनवीगंज प्रखंड के गोपालपुर से होकर गोरेयाकोठी के नौतन तक जाता है. उन्होंने इसके पुनर्निर्माण के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजने की मांग की.साथ ही गोरेयाकोठी, लकड़ीनवीगंज और बसंतपुर प्रखंडों में ओवरलोडेड ट्रांसफॉर्मर और जर्जर बिजली तारों का सर्वे कर जल्द सुधार कराने की मांग रखी. विधायक ने कहा कि गोरेयाकठी,लकड़ीनवीगंज व बसंतपुर के टीपीडीएस गोदाम पर डिजिटल काटा नहीं होने से वजन कर खाद्यान्न पीडीएस दुकानदारों को नहीं मिलता है.साथ ही इन प्रखंडों के पंचायतों में कचरा का उठाव घर-घर से बाधित है और लाखों रूपये खर्च कर पंचायतों ने उपकरण खरीद कर रखा गया है.उसमें कार्यरत कर्मियों का मानदेय भी लंबित है. रेलवे स्टेशन निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप महाराजगंज सांसद ने महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का मुद्दा उठाया.उन्होंने कहा कि घटिया गिट्टी, बालू और ईंट का प्रयोग किया जा रहा है तथा निरीक्षण के दौरान घरेलू गैस का उपयोग भी पाया गया है,उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि संवेदक और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रेलवे को पत्र भेजा जाए.दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह के प्रतिनिधि बृजनंद सिंह ने एक पत्र देकर सिसवन प्रखंड के मधवापुर और उबधी के बीच दाहा नदी पर पुल निर्माण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की. साथ ही नगर परिषद सीवान के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सप्तम वेतनमान का भुगतान सुनिश्चित करने की मांग रखी. उन्होंने दरौंदा, चंचौरा, चैनपुर, हसनपुरा, रानीबारी और सिसवन सहित विभिन्न बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता बताई. इसके पहले बैठक का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीवान सांसद विजय लक्ष्मी देवी, जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय, पुलिस अधीक्षक पूरन कुमार झा, विधायक देवेशकांत सिंह, , हेम नारायण साह, इंद्रदेव सिंह पटेल, भीष्म प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र नारायण यादव तथा जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPAK MISHRA

DEEPAK MISHRA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >