सीवान: 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने सभी को शपथ दिलायी.इस दौरान भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश को प्रसारित किया गया.साथ ही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनिरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सहायक उप निर्वाचन पदाधिकारी,कंप्यूटर ऑपरेटर को सम्मानित किया गया. साथ ही बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. डीएम ने कहा की सबकी भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत बन सकता है. उन्होंने कहा कि हमें अपने एक-एक वोट के महत्व को समझना होगा. उन्होंने कहा कि विवेकपूर्ण मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा.लोकतंत्र में समझदारी पूर्ण भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत होगा. मतदाता सूची के निर्माण में बीएलओ के महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया की आज जिला के दो निर्वाची पदाधिकारी राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने के एवज में पुरस्कृत किया गया है. कार्यक्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार बीएलओ को पुरस्कृत किया गया. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में जिला का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय मतदान प्रतिशत के अनुरूप होगा.जिला भूमि बंदोबस्त पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया तथा वोट के महत्व के संबंध में भी विस्तार से प्रकाश डाला. दो निर्वाची पदाधिकारी व एक बीएलओ सम्मानित राज्य स्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड -2025 के चयनित विजेताओं को 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.इसमें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी व डीडीसी मुकेश कुमार ,सीवान विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी व एडीएम प्रमोद राम को प्रशस्ति पत्र एवं दस हजार रूपये का चेक देकर मुख्य सचिव ने सम्मानित किया है.वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ शिक्षक प्रभुनाथ यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
