बजरंग दल ने बंगाल में हिंसा के खिलाफ निकाला मार्च

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंदू समुदाय पर कथित हमलों के विरोध में शनिवार को बजरंग दल ने शहर में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शवयात्रा के साथ विरोध मार्च निकाला. मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा, जिसमें संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जेपी चौक पर ममता बनर्जी के पुतला दहन किया.

By DEEPAK MISHRA | April 19, 2025 9:59 PM

प्रतिनिधि, सीवान. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हिंदू समुदाय पर कथित हमलों के विरोध में शनिवार को बजरंग दल ने शहर में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शवयात्रा के साथ विरोध मार्च निकाला. मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा, जिसमें संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जेपी चौक पर ममता बनर्जी के पुतला दहन किया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हिंदू समाज के साथ खड़े होने का संकल्प लिया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि राज्य में हिंदुओं के साथ लगातार अन्याय हो रहा है और प्रशासन इस पर चुप है. बजरंग क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार ने कहा कि मुर्शिदाबाद में जो कुछ भी हो रहा है, वह अत्यंत निंदनीय है. बंगाल की निरंकुश सरकार को हिन्दू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से पता चल रहा है कि बंगाल के अंदर हिन्दुओं पर अत्याचार किए जा रहें हैं मुर्शिदाबाद से हिन्दुओं का पलायन हो रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि बंगाल ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगाया जाये. ताकि बंगाल में हिंदू सुरक्षित हों एवं पलायन करने को मजबूर नहीं हो. बजरंग दल के जिला संयोजक रंजन कुमार ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से वक़्फ़ अधिनियम के बहाने से बंगाल में हिंदुओं का उत्पीड़न बड़े स्तर पर चल रहा है. हजारों की संख्या में पीड़ित हिंदू परिवार अपने ही राज्य में निर्वासित होने पर विवश हुए हैं. बजरंग दल का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिलकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने के संबंध में राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया. इस अवसर पर बजरंग दल विभाग संयोजक रितेश सिंह, बजरंग दल नगर संयोजक धनंजय कुमार, राजन कुमार, प्रखंड संयोजक दरौली प्रमोद सिंह, विशाल कुमार,धनु कुमार,सचिन कुमार, इंद्रजीत धनंजय, कुंदन भास्कर, हैप्पी यादव, प्रदीप कुमार रोज, नंद प्रसाद, देवेंदद्र गुप्ता, कुंदन सिंह, हरेंद्र कुशवाह, मनोज राम, जय प्रकाश गुप्ता, रंजना श्रीवास्तव, सोनू सिंह, मनोज कुमार अनमोल कुमार एवं बादल व्याहुत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है