बजरंग दल ने ममता बनर्जी का पुतला फूंका

रविवार को प्रखंड मुख्यालय बाजार में दुर्गा मंदिर के सामने विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया.

By DEEPAK MISHRA | April 20, 2025 10:07 PM

भगवानपुर हाट. रविवार को प्रखंड मुख्यालय बाजार में दुर्गा मंदिर के सामने विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया. पुतला दहन से पहले कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध मार्च भी निकाला. कार्यक्रम का नेतृत्व भगवानपुर हाट के बजरंगदल के संयोजक इंद्रजीत कुमार सिंह ने किया. मौके पर भाजपा नेता कालीचरण प्रजापति, आशीष रंजन, अमिताभ कुमार, मनु शर्मा, राजन कुमार, सुमित कुमार, संजीव चतुर्वेदी , देवेन्द्र कुशवाहा, सुजीत पांडेय,चंदन सिंह और ब्रजेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे. भाजपा कार्यकर्ता लोगों की समस्याओ का करेंगे समाधान नौतन. स्थानीय नौतन भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा के अध्यक्षता में भाजपा कार्यसमिति की बैठक कर रविवार को नौतन मंडल कार्यालय पर किया गया. सभी कार्य समिति के सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि हर पंचायत में संपर्क कर समस्या सुनी जायेगी और निबटारा भी संबंधित पदाधिकारियों से मिल कर करायी जायेगी. पदाधिकारी अगर सुनवाई नहीं करते हैं तो संबंधित मंत्री के पास शिकायत पहुंचाई जायेगी. इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री नागमणि तिवारी, मंटु तिवारी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, नागमणि चौबे, सतेन्द्र सिंह, विरेन्द्र प्रसाद उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है