अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध की गयी जान
हसनपुरा. एमएच नगर थाना के खाजेपुर कला निवासी व सड़क दुघर्टना में घायल 60 वर्षीय वृद्ध शेख मैनुद्दीन की इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के खाजेपुर कला निवासी व सड़क दुघर्टना में घायल 60 वर्षीय वृद्ध शेख मैनुद्दीन की इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम शेख मैनुद्दीन बाजार करने हसनपुरा जा रहे थे. तभी सरैया गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन से ठोकर लग गया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक ले गये. जहां गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं चिकित्सकों ने स्थिति में सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, पटना ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन देर रात शव लेकर गांव लौट आए. मौत की घटना के बाद परिजनों का रो रोकर हाल बुरा हो गया था. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. मृतक के दो पुत्र व चार पुत्रियां हैं. जिसमें एक पुत्र की शादी हुई है. वहीं रविवार की दोपहर नमाज के बाद शव को गांव स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
