siwan news. आलिम-फाजिल परीक्षा का समापन, अंतिम दिन 226 छात्र हुए शामिल

ऑब्जर्वर प्रो मो मासूम की उपस्थिति में परीक्षार्थियों की नियमित एवं सघन जांच के बाद उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया

By Jitendra Upadhyay | December 29, 2025 7:31 PM

बड़हरिया. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर इंटर कॉलेज, बड़हरिया में मौलाना मज़हरुल हक़ अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना के तत्वावधान में आयोजित आलिम एवं फाजिल परीक्षा का मंगलवार को आठवें दिन द्वितीय पाली में फाजिल के पेपर-एट्थ की परीक्षा के साथ शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में समापन हो गया. केंद्राधीक्षक प्रो इ आलोक कुमार के निर्देशन एवं ऑब्जर्वर प्रो मो मासूम की उपस्थिति में परीक्षार्थियों की नियमित एवं सघन जांच के बाद उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया. पूरी परीक्षा अवधि के दौरान एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया. महिला परीक्षार्थियों की निरंतर जांच प्रो अन्नी, प्रो स्मृति कुमारी, यास्मीन खातून एवं सितारा खातून द्वारा की गई. वहीं पुरुष परीक्षार्थियों की जांच प्रो. असरार खान, प्रो मो फारूक, प्रो नेसार खान एवं मो आलम आदि ने कर परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया. परीक्षा के आठवें दिन केवल फाजिल परीक्षा में दोनों पालियों में कुल 226 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं पूर्ण रूप से कदाचारमुक्त रही. मौके पर उप-केंद्राधीक्षक प्रो. फैयाज आलम उपस्थित रहे. बतौर वीक्षक प्रो. कुन्दन कुमार सिंह, प्रो. राजेश राम, प्रो. राजेन्द्र रावत, प्रो. सतेन्द्र कुमार अभय, प्रो. उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. अन्नी, प्रो. नेसार खान, प्रो. शशिकांत मिश्र, प्रो. दिनेश कुमार सिंह, प्रो. मो. फारूक, प्रो. शमीम अहमद, प्रो. स्मृति कुमारी, प्रो. नीलकांत सिंह निराला, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. पिंटू कुमार यादव, प्रो. विकास कुमार, प्रो. इसरार खान सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मी तैनात रहे. इसके अलावा अजित यादव, धीरज पटेल, हरेंद्र यादव, धर्मजीत यादव, मो. आलम, सितारा खातून, यासमीन खातून, मनंजय गुप्ता, मो. राजा, मोहन मांझी, अमीरचंद शर्मा, जगलाल यादव, जगजीतन शर्मा, बबीता देवी, सुनैना देवी, आशा देवी, विनोद शर्मा, ओमप्रकाश यादव, नागेन्द्र राम, जयप्रकाश यादव, चंद्रावती देवी सहित सभी कर्मियों ने परीक्षा कार्य को पूरी निष्ठा एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है