siwan news. कहासुनी के बाद युवक को चाकू गोदकर किया घायल

नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ स्थित पीदेवी मोड़ के समीप हुई वारदात

By Jitendra Upadhyay | December 27, 2025 4:28 PM

सीवान. नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पथ स्थित पीदेवी मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीदेवी मोड़ के समीप के पास दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि एक युवक ने दूसरे के गले पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. चाकू लगने से युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा.

घायल युवक ने किसी तरह अपने एक दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही उसका भाई और दोस्त मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसे उठाकर तुरंत सदर अस्पताल ले गए. अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा घायल का इलाज किया जा रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है, हालांकि डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है.

मखदूम सराय का रहने वाला है पीड़ित रवि

घायल की पहचान सराय ओपी थाना क्षेत्र के मखदूम सराय निवासी 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है. घायल के भाई ने बताया कि रवि कुछ दिन पहले अपनी नानी के यहां गया हुआ था और शुक्रवार की देर शाम सीवान लौटा था. इसी दौरान अचानक उसके एक दोस्त ने फोन कर घटना की सूचना दी. इसके बाद जब रवि से संपर्क किया गया तो उसने खुद चाकू मारने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

नगर थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और घायल का बयान दर्ज करने के लिए पुलिस अधिकारी को सदर अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आरोपी की पहचान में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है