रोजा तोड़ दो नवजात बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए किया रक्तदान

सीवान :बिहारके सीवानमें इमरान ने बुधवार को रोजा तोड़ रक्तदान किया.जिसकेबाद दो नवजात बच्चों की जिंदगी बचायी जा सकी. इमरान के इस कार्य के लिए सभी लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है. सदर अस्पताल के एसएनसीयू में नौ दिन का नवजात भरत कुमार तथा दो दिन का नवजात राजकुमार भर्ती था. दोनों बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 5:36 PM

सीवान :बिहारके सीवानमें इमरान ने बुधवार को रोजा तोड़ रक्तदान किया.जिसकेबाद दो नवजात बच्चों की जिंदगी बचायी जा सकी. इमरान के इस कार्य के लिए सभी लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है. सदर अस्पताल के एसएनसीयू में नौ दिन का नवजात भरत कुमार तथा दो दिन का नवजात राजकुमार भर्ती था. दोनों बच्चों को ब्लड की आवश्यकता थी. दोनों परिवारों के पास कोई डोनर ब्लड नहीं होने के कारण खून नहीं चढ़ाया जा रहा था. इसकी सूचना ज्योंहि डिस्ट्रीक्ट ब्लड डोनेशन टीम को हुई. सभी सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे.

इसी बीच एक सदस्य इमरान जो रोजा था, उसने रोजा तोड़ ब्लड डोनेशन करने की इच्छा जतायी. हालांकि, टीम के अन्य सदस्य इमरान को रोजा तोड़ने से मना किया. लेकिन, उसने अपने साथियों की एक नहीं सुनी. इमराननेअपना रोजा तोड़नेकेसाथ ही रक्तदान कर यह साबित कर दिया की कर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है. मौके पर टीम के सदस्य साहिलमकसूद,नेमतखान,फरहान, असलम,राजकुमार,शानूशराफ,इमरान अहमद,मेराजअहमद, स्वपनीलसोनीने इमरान के कार्यों की प्रशंसा की.