भगवानपुर बाजार की सड़कें हुईं अतिक्रमण मुक्त

प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार को भी जारी रहा.

By DEEPAK MISHRA | December 9, 2025 7:43 PM

प्रतिनिधि, भगवानपुर हाट. प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया. इस दौरान अंचलाधिकारी धीरज कुमार पांडेय स्वयं मौके पर मौजूद रहकर अभियान की निगरानी करते रहे.मंगलवार को भगवानपुर पुराना बाजार एवं मलमलिया चौक में सड़क के दोनों किनारों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. प्रशासन की सख्त कार्रवाई से पूरे बाजार क्षेत्र में हड़कंप का माहौल देखा गया, प्रशासन की कार्रवाई शुरू होते ही कई दुकानदारों और ठेला चालकों ने स्वयं ही जल्दबाजी में अपने-अपने अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए. जेसीबी की मदद से सड़क किनारे नाले पर अतिक्रमण कर लगाए गए छोटे-छोटे दुकानों, ठेलों, टीन व एस्बेस्टस के बने शेड, पक्का सीढ़ी और पक्के चबूतरे को हटाया गया.बताया गया कि लंबे समय से सड़क पर अतिक्रमण रहने के कारण आम राहगीरों और वाहनों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. खासकर बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती थी. प्रशासन द्वारा सोमवार से शुरू किए गए इस व्यापक अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को भी एनएच 331 के किनारे स्थित मुख्यालय बाजार, पुराना बाजार और मलमलिया में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई.इस अभियान के बाद बाजार क्षेत्र की सड़कें काफी हद तक साफ दिखाई देने लगी हैं, जिससे आम लोगों और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है