शराबियों ने किया हमला, एक जवान घायल

मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के स्याही पुल चेकपोस्ट पर जांच के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार चार लोगों को उत्पाद विभाग की टीम में शराब के नशे में पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान अचानक तीनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें एक जवान घायल हो गया. जवान के दाये हाथ की उंगली फ्रैक्चर हो गयी.

By DEEPAK MISHRA | December 9, 2025 8:20 PM

मैरवा. मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के स्याही पुल चेकपोस्ट पर जांच के दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार चार लोगों को उत्पाद विभाग की टीम में शराब के नशे में पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान अचानक तीनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें एक जवान घायल हो गया. जवान के दाये हाथ की उंगली फ्रैक्चर हो गयी. इधर मारपीट की घटना के बाद एक शराबी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वही तीन शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल जवान रामजी कुमार राम बताया जाता है. इधर उत्पाद विभाग के एसआई राजीव शुक्ला ने तीनों शराबियों को मैरवा थाना को सुपुर्द कर दिया. शराबियों की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के इस्तेखार अंसारी और मो कुदुश सहित अन्य के रूप में हुई. सूचना पर उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष रूपेश कुमार थाना पहुंचकर घटना की जानकारी लिया. इधर स्याही चेकपोस्ट के इंचार्ज राजीव शुक्ला ने मैरवा थाना में तीन लोगों को आरोपित करते हुए आवेदन दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि यूपी के रामपुर बुजुर्ग से बोलेरो में चार लोग सवार होकर नशे की हालत में मैरवा की तरफ आ रहे थे. जैसे ही स्याही पुल के समीप पहुंचे तो वाहन जांच के दौरान चारों शराबियों को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया. चारों को साइड में ले जाकर ब्रेथ एनलाइजर से जांच कर रहे थे. तभी तीनों ने पुलिस जवान पर हमला कर दिया. जिससे एक जवान घायल हो गया. वहीं आवेदन मिलने के बाद थाना प्रभारी आगे की कार्रवाई में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है