वृद्ध को चाकू मारकर किया घायल
दरौंदा थाना क्षेत्र के महाचंवर में बकरी चराने के विवाद में एक वृद्ध को चाकू गोद कर घायल कर दिया गया. घायल की पहचान मनन चौहान के रूप में की गई .
प्रतिनिधि, सीवान. दरौंदा थाना क्षेत्र के महाचंवर में बकरी चराने के विवाद में एक वृद्ध को चाकू गोद कर घायल कर दिया गया. घायल की पहचान मनन चौहान के रूप में की गई . घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मनन चौहान की बकरी पड़ोस के व्यक्ति के खेत में जाकर चरने लगी . इसके बाद वह आग बबूला होकर बकरी को मार दिया. जहां दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. वहीं दूसरे दिन पड़ोसी के बकरी मनन चौहान के खेत में जाकर चरने लगी. जहां पुनः मारपीट हुई ,इसके बाद शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच गांव के पांचों द्वारा पंचायती की गई. जहां पंचायती में विवाद हुआ और सभी पंच अपने-अपने घर चले गए. शनिवार को पुनः विवाद हुआ और रविवार की संध्या पड़ोसी ने गांव के मस्जिद के समीप मनन चौहान को मारना पीटना शुरू कर दिया. जहां मनन चौहान अपने आप को बचाना चाहें लेकिन पड़ोसी ने चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और इलाज के लिए दरौंदा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां घायल का इलाज चल रहा है. घायल के पुत्र ने बताया कि हम लोगों से जो विवाद हुआ है वह मेरे पट्टीदारों के कहने पर हुआ है क्योंकि मेरे परिवारों से पूर्व से ही विवाद चलता आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
