अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई

सोमवार से अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता अध्यक्षता में पदाधिकारियों की टीम गठित कर स्पेशल ड्राइव चलाकर सड़क से अतिक्रमण हटाया गया . अधिकारियों ने पूरी कार्रवाई जिला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दिया. इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारियों ने कुछ दुकानों को तोड़ा,गुमटी,ठेला, खमचा,भी जब्त किया.

By DEEPAK MISHRA | December 9, 2025 7:45 PM

प्रतिनिधि, सीवान. सोमवार से अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता अध्यक्षता में पदाधिकारियों की टीम गठित कर स्पेशल ड्राइव चलाकर सड़क से अतिक्रमण हटाया गया . अधिकारियों ने पूरी कार्रवाई जिला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दिया. इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारियों ने कुछ दुकानों को तोड़ा,गुमटी,ठेला, खमचा,भी जब्त किया. लेकिन लोग मानने को तैयार नही है. पुनः अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण करने लगे हैं. जिसको देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर ने पत्र जारी कर क्षेत्र के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया हैं कि शहरी क्षेत्र अन्तर्गत गोपालगंज मोड़ से बबुनिया मोड़ तथा हॉस्पिटल रोड एवं बबुनिया मोड़ से स्टेशन रोड के साथ अन्य क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया है. लेकिन देखा जा रहा हैं कि पुनः सड़क के दोनों तरफ अस्थाई अतिक्रमण के साथ दुकानदारों के द्वारा दुकान को आगे बढ़ाकर लगाने, दुकान के सामने बाइक एवं उसके आगे ठेला लगाकर सड़क को अवरूद्ध कर दिया जा रहा है.जिसके चलते आमलोगों को आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे लोगों के बीच नाराजगी है. सभी थानाध्यक्ष को निदेश दिया गया कि कि अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखते हुए पुनः अतिक्रमण न हो इसके लिए अग्रेतर कार्रवाई करें. इधर इस निर्देश के बाद दुकानदारों में पुनः हड़कंप मचा हुआ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है