बकाया मांगने पर जिम संचालक ने की सन्नी की हत्या
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथोड़ा चट्टी के समीप संचालित एक जिम में नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी 33 वर्षीय सन्नी की हत्या बकाया रुपये को लेकर रविवार की शाम कर दी गई थी . इसके बाद रात्रि में उसका शव बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद कर लिया.
प्रतिनिधि, सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथोड़ा चट्टी के समीप संचालित एक जिम में नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी 33 वर्षीय सन्नी की हत्या बकाया रुपये को लेकर रविवार की शाम कर दी गई थी . इसके बाद रात्रि में उसका शव बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद कर लिया. जांच के दौरान पूरी वारदात जुड़ी कहानी सामने आने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.इस घटना को जिम संचालक ने जहां अंजाम दिया,वहीं शव को ठिकाने लगाने में जिम संचालक के मित्र ने मदद की. हथौड़ा गांव के दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. बकाया रुपये देने के लिये सन्नी को बुलाया था जिम संचालक बताया जाता है कि सन्नी जिले में प्रोटीन पाउडर होम डिलीवरी का काम करता था .हथोड़ा चट्टी स्थित एक जिम संचालक को भी देता था. जिसके यहां काफी रुपये बकाया हो गए थे और सन्नी रुपये की मांग कर रहा था. जिम संचालक हथौड़ा निवासी रईस खान के द्वारा 7 दिसंबर की दोपहर उसे फोन कर प्रोटीन पाउडर डिलीवरी के नाम पर बुलाया .सन्नी उसके जिम पर पहुंचा और बकाया रुपये को लेकर बातचीत होने के लगी.जिस पर रईस खान ने जिम के अंदर ही सन्नी को दर्जनों बार चाकू गोद कर मौत के घाट उतार दिया. मौत के बाद रात्रि में ही अपने ही गांव के मित्र दानिश को बुलाया और बोरे में भरकर शव उसी के स्कूटी से ले जाकर नदी में फेंक दिया.जिसके बाद स्कूटी छोड़कर दोनों फरार हो गए .सोमवार की सुबह सन्नी का शव थाना क्षेत्र के सरेया चट्टी चलाक टोला के समीप स्थित नदी से पुलिस ने बरामद किया. इसके बाद पुलिस अनुसंधान कर रही थी और अनुसंधान के क्रम में जब जिम की तलाशी ली गई तो खून के धब्बे पाए गए. जिससे यह स्पष्ट हो गया कि रईस खान और उसके साथी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटनास्थल से नदी घाट तक टपकता गया था खून घटना को अंजाम देने के बाद सन्नी का शव जिम के अंदर ही छोड़ दिया गया था. जहां रात्रि में बोरा से ले जाकर शव नदी में फेंका गया. खून टपकते हुए नदी घाट तक गया था. जहां पुलिस टपकते हुए खून के बूंद आधार पर जिम तक पहुंची और मामले की खुलासा की. जहां पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है. 11 बजे रात्रि घर पहुंचा था रईस जानकारी के मुताबिक रविवार की रात्रि तकरीबन 11:00 बजे शव को ठिकाना लगाने के बाद रईस खान अपने घर पहुंचा. जहां घर पहुंचते ही वह खून से लथपथ अपनी कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डाल दिया. जब रईस की पत्नी कपड़े वाशिंग मशीन में डालने की बात पूछी तो वह उसका जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद उसकी पत्नी सोमवार की सुबह कपड़े को धोकर सुखा ही रही थी तब तक पुलिस उसके घर पहुंची और कपड़े को जब्त कर ली. एक ही गांव के रहने वाले हैं हत्यारे जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारे रइस खान और दानिश हथौड़ा गांव के ही रहने वाले हैं .जहां दोनों में काफी घनिष्ठता है. दोनों मित्र बताया जा रहे हैं .इधर घटना के बाद सोमवार की सुबह दोनों घर छोड़ फरार है .जहां दोनों की तलाश पुलिस कर रही है. वहीं पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी जांच कर रही है. घटनास्थल से पांच सौ मीटर दूरी पर फेंका था शव बताया जाता है कि घटनास्थल और शव बरामदगी की दूरी मात्र पांच सौ मीटर है. हथोड़ा चट्टी के समीप जिम में सन्नी की चाकू गोद कर हत्या की गई थी. जहां से पांच सौ मीटर दूर ही लेजाकर सरेया चलाक टोला स्थित नदी में शव को ठिकाने लगा दिया गया था. इधर पुलिस मामले की जांच करते हुए घटनास्थल को शील करने की प्रक्रिया में जुटी हुई हैं. बोले एसडीपीओ बकाया रुपये को लेकर हत्या करने का मामला आ रहा हैं. जांच चल रही हैं. हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अजय कुमार सिंह,एसडीपीओ, सीवान सदर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
