बिहार : सीवान में महिला ने दारोगा पर लगाया अश्लीलता का आरोप, मुकदमा दर्ज

सीवान:बिहार के सीवानमें हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी में रह रही पश्चिम बंगाल की महिला ज्ञांती देवी ने सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दाखिल कर आरोप लगाया है कि थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक प्रकाश चंद्र फुलारा घर से रात्रि पकड़ कर थाने ले गये. इसके बाद हाजत में बंद कर गंदी-गंदी गाली देते हुए मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 8:44 PM

सीवान:बिहार के सीवानमें हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बघौनी में रह रही पश्चिम बंगाल की महिला ज्ञांती देवी ने सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दाखिल कर आरोप लगाया है कि थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक प्रकाश चंद्र फुलारा घर से रात्रि पकड़ कर थाने ले गये. इसके बाद हाजत में बंद कर गंदी-गंदी गाली देते हुए मारपीट करने लगे. महिला ने दारोगा पर अश्लील हरकत करने का आरोप भी लगाया है.

मामले में रिश्वत लेने व 14 घंटे थाने में रखने के बाद छोड़ने की बात कही है. वहीं मामले में पीड़ित महिला ने स्थानीय पंचायत के मुखिया कलक्टर साह को अभियुक्त बनाते हुए कहा है कि पुलिस ने उनके इशारे पर ही मुझे थाने पकड़ कर ले गयी. इधर, इस संबंध में दारोगा प्रकाश चंद्र फुलारा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि किसी के दबाव में आकर महिला ने ऐसा कदम उठाया होगा