24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

68 पैथोलॉजी केंद्रों को नोटिस

सख्ती . मानक पूरा नहीं करनेवालों पर कार्रवाई तय निर्धारित प्रोफार्मा में विभाग ने करीब 68 जांच केंद्रों से मांगी जानकारी अब हर हाल में बिना विशेषज्ञ डॉक्टर के नहीं चलेंगे पैथोलॉजी जांच केंद्र सीवान : कुकुरमुत्ते की तरह गली-गली में मानक को पूरा किये बिना खुले पैथोलॉजी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग ने नकेल कसने […]

सख्ती . मानक पूरा नहीं करनेवालों पर कार्रवाई तय

निर्धारित प्रोफार्मा में विभाग ने करीब 68 जांच केंद्रों से मांगी जानकारी

अब हर हाल में बिना विशेषज्ञ डॉक्टर के नहीं चलेंगे पैथोलॉजी जांच केंद्र

सीवान : कुकुरमुत्ते की तरह गली-गली में मानक को पूरा किये बिना खुले पैथोलॉजी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग ने नकेल कसने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने शहर के करीब 68 पैथोलॉजी जांच केंद्रों को नोटिस देकर निर्धारित दो प्रोफार्मा में बिंदुवार ब्योरा मांगा है. विभाग का पत्र मिलने के पांच दिनों के अंदर जांच केंद्रों को सूचनाएं विभाग को उपलब्ध करा देनी है. इसके पहले विभाग ने 50 जांच केंद्रों को नोटिस देकर सूचना मांगी थी. इसमें से मात्र 22 ने विभाग को सूचना उपलब्ध करायी थी. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिले के सभी प्रभारी मेडिकल ऑफिसरों को सिविल सर्जन ने पत्र देकर नोटिस जारी कर सूचना मांगने का आदेश दिया था.

लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों से किसी भी मेडिकल ऑफिसर ने सूचना विभाग को उपलब्ध नहीं करायी. स्वास्थ्य विभाग ने सीडब्ल्यूजेसी संख्या-20444/2014 इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड इकोबाॅयोलॉजिस्ट(बिहार चैप्टर) बनाम बिहार सरकार के मामले के आलोक में उक्त निर्णय लिया है.

इन पैथोलॉजी जांच केंद्रों को भेजा गया है नोटिस

अस्पताल रोड के खान मार्केट डाॅक्टर जांच घर, एके डायग्नोस्टिक, सुफिया नर्सिंग होम की बगल में दुर्गा जांच घर एवं एक्स-रे, बिहार जांच घर, अखंड ज्योति अस्पताल की बगल में कमला निदान जांच घर, अड्डा नंबर तीन के पास पीयूष जांच घर, खान मार्केट की बगल में गायत्री जांच घर, जय हिंद जांच घर, मुस्कान जांच घर, डाॅक्टर असलम हुसैन की बगल में नेशनल जांच घर, अड्डा नंबर 3 के सामने न्यू मोर्या जांच घर, समन जांच घर, दुर्गा मंदिर के सामने पीके जांच घर, डाॅक्टर आशुतोष के सामने बोलबम जांच घर, दादा एक्सरे के सामने सुरभि जांच घर, डाॅक्टर डीएन सिंह के सामने न्यू अपोलो जांच घर, आइडियल जांच घर, गोशाला के सामने रोहन जांच घर, सरस्वती जांच घर, शिवम जांच घर, पकड़ी मोड़ के समीप स्मिता गुप्ता के पास सारण जांच घर, चंदा जांच घर, कुशवाहा जांच घर, अनिकेत जांच घर, जीविका जांच घर, सुविधा जांच घर, पकड़ी मोड़ सावित्री जांच घर, पकड़ी मोड़ के आगे भावना जांच घर, डॉक्टर श्यामा शर्मा की बगल में आरोग्यम जांच घर, बस स्टैंड के पास पंचलोक जांच घर, डाॅक्टर बीएल दास के हाता में महावीर जांच घर, पटना जांच घर, डाॅक्टर धीरेंद्र कुमार के पास अमर जांच घर, आनंद अल्ट्रासाउंड एवं जांच घर, डाॅक्टर असलम के सामने आशा जांच घर, पकड़ी मोड़ के आगे छठिया मार्केट सिद्धि विनायक, डाॅक्टर ओपी सिंह के पास न्यू पूजा जांच घर, पूजा जांच घर, चकिया रोड शिव पैथोलॉजी, भावना लैब, डाॅक्टर शंकर सिंह के सामने सीवान जांच घर, पकड़ी मोड़ चकिया कलावती जांच घर, नजदीक डाॅक्टर दिनेश कुमार न्यू पूजा जांच घर, पकड़ी मोड़ विनायक जांच घर, नजदीक डाॅक्टर अशोक कुमार रॉयल जांच घर, पूजा पैथोलॉजी, कौशल जांच घर, मखदुम सराय फैज जांच घर, पकड़ी मोड़ चंदा जांच घर, सावित्री जांच घर, आर्यन जांच घर, सत्यम जांच घर, सरस्वती जांच घर, रोहन जांच घर, संदीप जांच घर, सिटी जांच घर, हिंद जांच घर, स्टेशन रोड पानी टंकी के सामने केयर प्लस जांच घर, डाक्टर इजरायल के बगल में आर्यावत जांच घर, फैज अस्पताल फैज जांच घर, शिवमंगल मार्केट फतेहपुर गिरीश जांच घर, अस्पताल रोड बायो डायग्नोस्टिक सेंटर, दुर्गा मंदिर रोड़ न्यू आर्यन डायग्नोस्टिक सेंटर, दिलीप जांच घर, मवेशी अस्पताल के पास सुगम डायग्नॉस्टिक सेंटर, अस्पताल रोड ओम जांच घर शामिल हैं.

क्या कहते हैं सीएस

पैथोलॉजी जांच केंद्रों को नोटिस भेजा गया है. उनसे जवाब आने के बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

शिवचंद्र झा, सीएस, सदर अस्पताल.

फॉर्म एक और दो में पैथोलॉजी जांच केंद्रों को देनी है जानकारी

स्वास्थ्य विभाग ने फॉर्म एक और दो में पैथोलॉजी जांच केंद्रों से विस्तृत जानकारी मांगी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि बिना विशेषज्ञ डॉक्टरों के अब पैथोलॉजी जांच केंद्र नहीं चलेंगे. अब तक देखने को मिलता था कोई लैब टेक्नीशियन जांच केंद्र खोलकर जांच करने लगता था. पैथोलॉजी जांच केंद्रों को दोनों फॉर्मों की शर्तों को पूरा करना है. लेकिन जांच केंद्र चलाने के लिए उन्हें कम-से-कम फॉर्म एक की सभी शर्तों का पूरा करना अनिवार्य है. फॉर्म एक में संस्था का नाम, डॉक्टर व उनके पिता का नाम का नाम, डॉक्टर की शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र की स्व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी, विशेषज्ञ प्रमाण पक्ष की स्व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी, एमसीआई रजिस्ट्रेशन का स्व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी, पैन व आधार कार्ड की स्व अभिप्रमाणित फोटो कॉपी, फॉर्म 16 या आयकर रिटर्न की फोटो कॉपी तथा पासपोर्ट साइज की फोटो देना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें