sitamarhi news: तरियानी में टेंपू और बाइक की टक्कर में युवक की मौत

थाना क्षेत्र अंतर्गत युगल किशोर जय मंगल इंटर कॉलेज के पास मंगलवार की शाम भयानक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई है.

By VINAY PANDEY | April 8, 2025 10:16 PM

तरियानी: थाना क्षेत्र अंतर्गत युगल किशोर जय मंगल इंटर कॉलेज के पास मंगलवार की शाम भयानक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. बताया जाता है कि मृतक की पहचान औरा गांव निवासी भूषण महतो के 20 पुत्र सोनू कुमार है.जो तरियानी चौक से दादा नंदू महतो की मिठाई की दुकान से बाइक से घर वापस लौट रहा था. इसी बीच कॉलेज के पास विपरित दिशा से आ रही टेंपू की जबरदस्त ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की सहयोग से सोनू कुमार को तुरंत इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले जाया गया.जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है.जिसके बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है