हत्या मामले में आरोपित महिला के घर की कुर्की जब्ती
स्थानीय थाना पुलिस ने हत्या मामले के अभियुक्त थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी विरजु पासवान की पत्नी रुबी कुमारी के घर रविवार को कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की.
चोरौत. स्थानीय थाना पुलिस ने हत्या मामले के अभियुक्त थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी विरजु पासवान की पत्नी रुबी कुमारी के घर रविवार को कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. कार्रवाई के तहत घर से फर्नीचर, बर्तन, पंखा सहित अन्य समान की कुर्की कर थाने ले आयी. थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने बताया कि उक्त आरोपी के विरुद्ध मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना में 302 का मामला दर्ज है. जिसमें वह फरार चल रही थी. जिसे लेकर मधुबनी जिला के न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध कुर्की वारंट जारी किया गया है. उक्त वारंट के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. तीन बाइक चालकों से चार हजार का चालान काटा सुरसंड. एसपी के निर्देश पर भिट्ठा थाने की पुलिस लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार की देर शाम थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में नवाही चांदनी चौक के समीप एनएच 227 पर चलाए गए इस अभियान में ट्रिपल लोडिंग, त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे तीन बाइक चालकों का चार हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस अभियान से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
