13 दिसंबर को बैरगनिया में बॉर्डर यूनिटी रन-2025 का आयोजन
सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 13 दिसंबर 2025 को एसएसबी 20वीं बटालियन के तत्वावधान में सीमा चौकी, बैरगनिया में बॉर्डर यूनिटी रन-2025 का आयोजन किया गया है.
सीतामढ़ी. सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 13 दिसंबर 2025 को एसएसबी 20वीं बटालियन के तत्वावधान में सीमा चौकी, बैरगनिया में बॉर्डर यूनिटी रन-2025 का आयोजन किया गया है. महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय पटना निशित कुमार उज्ज्वल के निर्देशानुसार, सीमांत मुख्यालय के अधीन वाहिनी के समस्त सीमा चौकियों में उक्त कार्यक्रम किया जाएगा. इसके तहत सुबह आठ से नौ बजे तक पांच किलोमीटर बॉर्डर यूनिटी रन का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बैद्यनाथ प्रसाद होंगे. वहीं, नेपाल के रौतहट जिले के सीडीओ दिनेश सागर भूसल, एसपी राम हरि अधिकारी, एपीएफ और जिला प्रशासन से सिविल व पुलिस अधिकारी को भी आमंत्रित किया गया है. वहीं, 20वीं बटालियन एसएसबी सीतामढ़ी परिसर में अंतर-फ्रंटियर वॉलीबॉल टूर्नामेंट-2025 का भव्य आयोजन किया जायेगा. जिसमें सभी सीमांत मुख्यालय की छह टीमें अपनी सहभागिता देंगी. इस अवसर पर सीमांत मुख्यालय पटना के आइजी श्री उज्ज्वल के अलावा क्षेत्रक मुख्यालय मुजफ्फरपुर के डीआइजी सरोज कुमार ठाकुर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. कमांडेंट जीसी पांडेय ने रविवार को बताया कि हम इस पहल में आपके विस्तारित सहयोग और समर्थन से सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जो सुरक्षा बलों और स्थानीय समुदाय के बीच बंधन को और मजबूत करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
