शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के 527 सी पर वाहन चेकिंग के दौरान 29 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

By VINAY PANDEY | December 7, 2025 6:40 PM

पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के 527 सी पर वाहन चेकिंग के दौरान 29 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला तस्कर सिघवारा थाना क्षेत्र के भड़वारा निवासी स्व रामश्रेष्ठ दास की पत्नी चुलिहा देवी व सिंगियाही निवासी जिनस मुखिया की पत्नी संगीता देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में दरोगा प्रीती कुमारी के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. –दो वारंटी गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के थलही गांव में छापेमारी कर दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के थलही निवासी दीपनारायण मांझी के पुत्र विनोद सदा व भोला सदा के पुत्र नवीन सदा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति पर न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. –मारपीट का आरोपित गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामपुर पच्चासी गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के रामपुर पच्चासी गांव निवासी राजगीर सहनी के पुत्र धर्मजीत सहनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक कांड के अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना में मारपीट का मामला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है