हत्यारों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस टीम
सरखौली पेट्रोल पंप के पास सेंट्रिंग ठेकेदार मो कबीर आलम (37 वर्ष) की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस टीम जांच तेज कर दिया है
सीतामढ़ी. बेलसंड-परसौनी रोड में परसौनी थाना क्षेत्र के सरखौली पेट्रोल पंप के पास सेंट्रिंग ठेकेदार मो कबीर आलम (37 वर्ष) की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और हत्या के खुलासे को लेकर पुलिस टीम जांच तेज कर दिया है. बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने परसौनी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. अपराधियों का सुराग तलाशने को लेकर पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाल रही है. हालांकि प्रथमदृष्टया जांच में पुलिस को इस बात की पूरी आशंका है कि पूर्व के किसी अदावत को लेकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है. इसको लेकर परिजनों से भी जानकारी ली जा रही है. पुलिस ने जांच में यह दावा किया है कि तकनीकी और सीसीटीवी जांच के आधार पर जल्द ही हत्या का खुलासा कर इसमें संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस टीम सभी एंगल से जांच कर रही है. हालांकि संवाद प्रेषण तक इस मामले में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है. मृतक जन सुराज पार्टी से भी जुड़े थे. उधर, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. संध्या में जैसे ही शव मृतक के गांव पंडरहिया पहुंचा, परिजन चीत्कार करने लगे. घटना के बाद कबीर के परिवार में कोहराम मच गया. मां जमीला खातून, पिता अकबर अली और भाई सगीर आलम का रो-रोकर बुरा हाल था. पत्नी निखत प्रवीण बार-बार बेसुध हो रही थी. कबीर अपने पीछे दो पुत्र मो वासिफ (14), मो हमीद (5) और एक पुत्री राहमती प्रवीण (10) को छोड़ गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
