चोरी मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के नुनिया टोली मे छापेमारी कर चोरी के मामले मे एक अप्राथमिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | December 7, 2025 6:38 PM

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के नुनिया टोली मे छापेमारी कर चोरी के मामले मे एक अप्राथमिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी किशन कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, दो दिसंबर 2025 की रात्रि में महावीर मंदिर रिंग बांध वार्ड नंबर 9 निवासी शत्रुध्न कुमार की बंद मकान के मेन गेट पर लगे ताला को तोड़ने की कोशिश के साथ मकान मे लगे सीसीटीवी कैमरा को भी नुकसान पहुंचाया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. विद्युत चोरी को लेकर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज रून्नीसैदपुर. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रून्नीसैदपुर दक्षिणी के कनीय विद्युत अभियंता राहुल कुमार के बयान पर महिंदवारा थाना में विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर पांच लोगों के विरुद्ध अलग-अलग पांच प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बिना विद्युत कनेक्शन प्राप्त किये एलटी लाईन से तार जोड़कर अपने अपने घरेलू परिसर में आरोपितों के द्वारा अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग करते पाये जाने का आरोप लगाया गया है. कहा है कि विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर विगत 27 नवंबर को छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी टीम के द्वारा की गयी छापेमारी के क्रम में बलुआ पंचायत के वार्ड संख्या – एक निवासी बतहु सहनी के पुत्र मांझी सहनी, जब्बार अंसारी के पुत्र मंसूर अंसारी, रितलाल साह के पुत्र नागेन्द्र साह उसी पंचायत के वार्ड संख्या- तीन निवासी जगदेव महतो के पुत्र इन्द्रजीत महतो व वार्ड संख्या- सात निवासी सत्यनारायण सहनी के पुत्र दिनेश सहनी को बिना विद्युत कनेक्शन प्राप्त किये एल टी लाईन से तार जोड़कर अपने घरेलु परिसर में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपभोग करते पाया गया. सभी आरोपितों के विरुद्ध नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को आर्थिक क्षति पहुंचाने का दावा करते हुये अर्थ दंड भी लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है