भुतही से सब्जी खरीदकर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
थाना क्षेत्र के रनौली चौक के पास शनिवार की शाम करीब सात बजे सड़क दुर्घटना में अपाचे बाइक पर सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.
बथनाहा. थाना क्षेत्र के रनौली चौक के पास शनिवार की शाम करीब सात बजे सड़क दुर्घटना में अपाचे बाइक पर सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. नाजुक हालत में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक देवराज निराला, थाना क्षेत्र के बैरहा बराही निवासी श्याम कुमार राय का पुत्र था. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम पहुंचकर छानबीन किया. रविवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार, देवराज अपनी अपाचे बाइक(बीआर 30 एपी 4318) पर सवार होकर सब्जी लाने भुतही बाजार गया था. सब्जी लेकर लौटने के क्रम में चार पहिया वाहन की ठोकर से वह बुरी तरह जख्मी हो गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक के पिता ने रोते बिलखते बताया कि दो वर्ष पूर्व ही मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के प्रयाग चक गांव निवासी अनिल राय की पुत्री ममता देवी से पुत्र की शादी हुई थी. मृतक तीन माह की पुत्री का पिता था. उसकी मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
