शराब के नशे में नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म का प्रयास, प्राथमिकी

नगर थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. शराब के नशे में पिता के द्वारा पुत्री से छेड़खानी व गलत संबंध बनाने की कोशिश करने की बात सामने आयी है.

By VINAY PANDEY | December 7, 2025 6:37 PM

सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. शराब के नशे में पिता के द्वारा पुत्री से छेड़खानी व गलत संबंध बनाने की कोशिश करने की बात सामने आयी है. इस संबंध में आरोपी की पत्नी ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बतायी है कि शराब के नशे में पति के द्वारा नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ व गलत संबंध बनाने को लेकर जबरदस्ती करता है. मना करने पर गाली-गलौज करने की बात कही गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक मे मामला दर्ज कर आरोपी रंधीर चौरसिया को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. बाद में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. टेंपो से 48 बोतल शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार सीतामढ़ी. भासर पुलिस पिकेट की टीम ने शनिवार की देर शाम कांटा चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान टेंपो से 48 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. साथ ही मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के राजोपट्टी निवासी उमेश कुमार के रुप में की गयी है. पिकेट प्रभारी रविकांत कुमार ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त टेंपो जब्त कर ली गयी है. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है