sitamarhi news : बकरी चोरी करते दो युवक धराये, पुलिस के हवाले

थाना क्षेत्र के मेहंदी नगर गांव में मंगलवार की रात बकरी चोरी करते दो युवक को गृहस्वामी व स्थानीय ग्रामीणों ने दबोच लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया.

By VINAY PANDEY | May 14, 2025 7:46 PM

रीगा. थाना क्षेत्र के मेहंदी नगर गांव में मंगलवार की रात बकरी चोरी करते दो युवक को गृहस्वामी व स्थानीय ग्रामीणों ने दबोच लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये दोनों युवक की पहचान गांव के स्व राम सेवक ठाकुर के पुत्र भरत कुमार एवं भवदेपुर निवासी निरंजन मंडल के पुत्र शुभम कुमार के रुप में की गयी है. इस संदर्भ में गृहस्वामी स्व भोला महतो के पुत्र राज मंगल महतो के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी रीगा. थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में 15 वर्षीया पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि पुत्री सामान खरीदने निकली थी. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी. दो दिन बाद सूरज कुमार नामक युवक ने फोन कर बताया कि तुम्हारी लड़की का अपहरण शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के काशोपुर बैरिया निवासी मुकेश कुमार, किशन कुमार, विमला देवी, सीतामढ़ी के अंबेडकर चौक निवासी मनीष पटेल एवं पत्नी आरती कुमारी के द्वारा कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है