टी-20 फाइनल मैच में बेलहिया की टीम ने गंगटी टीम को हराया

स्थानीय एसआरपीएन उच्च विद्यालय खेल परिसर में स्व झम्मन साह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच बेलहिया एवं गंगटी टीम के बीच हुआ.

By VINAY PANDEY | January 11, 2026 8:50 PM

बाजपट्टी. स्थानीय एसआरपीएन उच्च विद्यालय खेल परिसर में स्व झम्मन साह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच बेलहिया एवं गंगटी टीम के बीच हुआ. इससे पूर्व बेलहिया की टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. पहली पारी में गंगटी की टीम 19.5 ओवर में 203 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में उतरी बेलहिया की टीम 18.01 ओवर में 9 विकेट खोकर 206 रन बनाकर मैच जीत लिया. बेलहिया टीम के अकरम ने 73 रन एवं गंगटी टीम के एजाज ने 56 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं, वसीम ने चार विकेट लिया. मैन ऑफ द सीरीज सेराज, बेस्ट बैट्समैन ओसामा, मैन ऑफ द मैच अकरम, बेस्ट बॉलर गालिब, बेस्ट फील्डर अकरम व बेस्ट विकेटकीपर फैज घोषित हुए. एंपायर मोंटी मोरया उर्फ मुरारी व त्रिदेव कुमार गुप्ता, स्कोरर निशांत कुमार व कमेंटेटर की भूमिका में श्याम गोपाल व नेमतुल्लाह रहे. बाद में धीरेंद्र कुंवर, शमशाद अंसारी, उमाशंकर शाह, वंदना कुमारी, अजय कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार व कार्यक्रम के आयोजक व बनगांव उत्तरी पंचायत के मुखिया अनुज कुमार उर्फ राजू ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है