Sitamarhi : धूप खिलने के बावजूद रहा कोल्ड डे, ठंड से कोई राहत नहीं

शीतलहर ने करीब चार सप्ताह से जिले वासियों को नाक में दम कर रखा है.

By DIGVIJAY SINGH | January 10, 2026 10:24 PM

— सात डिग्री न्यूनतम व 19 डिग्री रहा अधिकतम तापमान — रविवार व सोमवार को न्यूनतम आठ व अधिकतम 21 डिग्री रह सकता पारा सीतामढ़ी. शीतलहर ने करीब चार सप्ताह से जिले वासियों को नाक में दम कर रखा है. हर कोई ठंड से परेशान और बुरी तरह प्रभावित हैं. लोग अपनी योजनाओं पर काम नहीं कर पा रहे हैं. यात्रियों को यात्रा करने में, किसानों को फसलों की सिंचाई कराने में, पशुपालकों को मवेशियों के लिये चारा जुटाने व उसकी देखभाल करने में और महिलाओं को घर संभालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. काम-काजी लोग किसी तरह जोखिम लेकर जरूरी काम-काज निबटाने को मजबूर हैं. हालांकि, शनिवार की दोपहर आसमान साफ होने के बाद फिर से धूप दिखी. धूप करीब चार घंटे तक दिखी, लेकिन सर्द पछुआ हवा का सितम कम नहीं हुआ और इसके चलते धूप खिलने के बावजूद जिले में शनिवार को भी न्यूनतम सात व अधिकतम 19 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. यानी शनिवार का दिन भी पूरी तरह कोल्ड डे रहा. हालांकि, महिलाओं को कपड़े सुखाने में सहूलियत मिली, लेकिन शेष परेशानियां यथावत रही. सूरज छिपने के बाद तो एक बार फिर से ठंड असहनीय महसूस होने लगी. काफी सारे दुकानदार फटाफट दुकानों के शटर गिराकर अपने-अपने घर की ओर रुख कर गये. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के प्रभारी राकेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को जहां जिले का न्यूनतम तापमान सात व अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रविवार व सोमवार को तापमान में मामूली वृद्धि होने का अनुमान है. बताया कि रविवार व सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. धूप भी निकल सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है