Sitamarhi : स्कूटी से 314 बोतल शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

भुतही थाने की पुलिस ने शनिवार शाम स्कूटी से 314 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है.

By DIGVIJAY SINGH | January 10, 2026 10:20 PM

सोनबरसा. भुतही थाने की पुलिस ने शनिवार शाम स्कूटी से 314 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के नरकटिया वार्ड नंबर 11 निवासी विनोद ठाकुर के पुत्र शिवम कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है