Sitamarhi : छह दिनों पूर्व गायब युवक का शव घर से 200 मीटर दूर पोखर से बरामद, परिजन को हत्या की आशंका

मृतक जितेंद्र राम बीते रविवार से ही घर से गायब था.

By DIGVIJAY SINGH | January 10, 2026 10:25 PM

— रसलपुर टोले वासुदेवपुर वार्ड नंबर चार का रहनेवाला था मृतक जितेंद्र राम

— थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच

बाजपट्टी (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के रसलपुर टोले वासुदेवपुर गांव के वार्ड नंबर चार निवासी लक्ष्मण राम के पुत्र जितेंद्र राम(22 वर्ष) का शव शनिवार की सुबह रसलपुर मध्य विद्यालय के पास स्थित पोखर से बरामद किया गया है. मृतक जितेंद्र राम बीते रविवार से ही घर से गायब था. बताया गया है कि वह घर से निकला था, लेकिन काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चल रहा था. सूचना पर थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल, पुअनि संदेश सिंह व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक के पिता लक्ष्मण राम ने बताया कि जितेंद्र रविवार को ही घर से निकला था. वह अपने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से उसके बारे में पता कर रहा था.

— तीन दिन पूर्व बरामद हुआ था मृतक का मफलर व जूता

गुरुवार को उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर रसलपुर मध्य विद्यालय के पास एक पोखर के समीप उसका मफलर और जूता पाए जाने की खबर उसे मिली. इसको लेकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार के सहयोग से थाना को सूचना देने के बाद शनिवार की सुबह पोखर में जाल गिराया गया. जिसमें फंस कर जितेंद्र का शव बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चलेगा. पुलिस आवश्यक बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. मृतक मां का इकलौता पुत्र था. उसके पिता ने दो शादियां कर रखी है. मृतक की मां एवं दादी का रो-रो कर बुरा हाल है. संवाद संकलन तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है