भारती क्रिकेट क्लब ने मां भवानी क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया

स्व. आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025- 26 के दौरान रविवार को भारती क्रिकेट क्लब ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मां भवानी क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित किया.

By VINAY PANDEY | January 11, 2026 8:49 PM

शिवहर: स्थानीय श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पिछले कई दिनों से चल रहे स्व. आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025- 26 के दौरान रविवार को भारती क्रिकेट क्लब ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मां भवानी क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित किया.इस लीग में नीरज कुणाल के तूफानी शतक और उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया तथा उनको यह पुरस्कार संघ के पूर्व संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार प्रभाकर द्वारा दिया गया.इस दौरान जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव नवीन कुमार ने बताया कि लीग के दौरान पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मां भवानी की टीम 23.5 ओवर में 159 रन पर सिमट गई.टीम की ओर से रूपम ने सर्वाधिक 60 रन बनाए.वही भारती क्रिकेट क्लब की गेंदबाज़ी में धीरज ठाकुर ने 5 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी तथा अमृत कुमार यादव ने भी 3 विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया है.इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करते हुए भारती क्रिकेट क्लब के कप्तान नीरज कुणाल ने मात्र 48 गेंदों में नाबाद 106 रन ठोककर मुकाबले को एकतरफ़ा बना दिया.उनकी पारी में 6 चौके और 12 छक्के शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है