अविनाश की हत्या मामले में मां के बयान पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

अविनाश हत्याकांड में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी अविनाश की मां शिव दुलारी देवी के बयान पर दर्ज की गयी है.

By VINAY PANDEY | January 11, 2026 8:51 PM

बेला. अविनाश हत्याकांड में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी अविनाश की मां शिव दुलारी देवी के बयान पर दर्ज की गयी है. जिसमें रोइआही गांव निवासी लक्ष्मी देवी, दौवना देवी, विजय महतो, रघुवीर एवं धर्मवीर को नामजद किया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धर्मवीर को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी बेला थाना क्षेत्र के ही शिवनगर गांव से हुई है. थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि शेष लोगों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्राथमिकी में बताया है कि पुत्र अविनाश की शादी कुछ दिन पूर्व गांव के ही विजय महतो की पुत्री काजल से जबरदस्ती करा दी गयी. बावजूद काजल को अपनी बहू के रूप में स्वीकार किया. वह करीब 20 दिन तक अविनाश के घर में ठीक ठाक रही. इसके बाद घर में क्लेश शुरू कर दिया. काजल अपने ससुराल वालों की झूठी शिकायत अपने मां बाप से करती थी. दो जनवरी को लड़की की मां अपनी पुत्री को जबरन अपने घर ले गयी. इस बीच लड़की के माता-पिता अविनाश को जान से मारने की धमकी भी देते थे. 8 जनवरी की शाम करीब साढ़े आठ बजे विजय महतो व रघुवीर अविनाश को बाइक पर बिठाकर नरंगा की तरफ ले गए. पीछे से धर्मवीर एक अलग बाइक से उनके साथ गया. इसके बाद अविनाश वापस घर नहीं लौटा. अगले दिन 9 जनवरी की सुबह उसका शव धुनियामाटोल मठ के समीप पड़ा मिला. अविनाश की गोली मारकर हत्या की गयी थी. अविनाश की मौत की खबर सुनकर पूरे घर में कोहराम मच गया. अविनाश की दादी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी और 10 जनवरी को उनका भी निधन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है