sitamarhi news: टीएलएम मैन बनकर आकर्षण का केंद्र बने शिक्षक अमर आनंद

टीएलएम पोशाक के कारण चर्चा एवं आकर्षण का केंद्र बने. आनंद ने गणित विषय पर आधारित टीएलएम का प्रस्तुतीकरण कर सबका मन आकर्षित किया.

By VINAY PANDEY | April 10, 2025 7:36 PM

सीतामढ़ी. शिक्षा विभाग द्वारा पटना के एससीइआरटी में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला 2.0 में राज्य भर के सभी जिलों से आए 315 प्रतिभागियों में ””””टीएलएम मैन”””” के रूप में जिले के प्राथमिक विद्यालय अन्हारी मुसहरी टोल(प्रखंड रीगा) के शिक्षक अमर आनंद अपने टीएलएम पोशाक के कारण चर्चा एवं आकर्षण का केंद्र बने. आनंद ने गणित विषय पर आधारित टीएलएम का प्रस्तुतीकरण कर सबका मन आकर्षित किया. यह मेला शिक्षकों के नवाचार, रचनात्मक और शिक्षक कौशलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. अमर आनंद के द्वारा प्रस्तुत टीएमएम में गणित विषय को सरल और रोचक तरीके से समझाने की विशेष विधि को दिखाया गया. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला, एससीइआरटी के निदेशक डॉ सज्जन आर, संयुक्त निदेशक डॉ रश्मि प्रभा, मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ विभा रानी तथा कला समेकित शिक्षा के एचओडी डॉ जैनेंद्र दोस्त एवं वहां उपस्थित सभी अधिकारियों ने अमर आनंद को टीएलएम मैन की उपाधि प्रदान की तथा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. आनंद ने कहा कि शिक्षा को केवल किताबों तक सीमित नहीं किया जा सकता, बल्कि उसे रुचिकर, आकर्षक और जीवन से जुड़ा बनाना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है