बाइक व साइकिल की टक्कर चौकीदार समेत तीन घायल
चोरौत-पुपरी एनएच 527 सी पथ में बसोतरा मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को ठोकर मारने के बाद खुद भी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया.
चाेरौत. चोरौत-पुपरी एनएच 527 सी पथ में बसोतरा मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को ठोकर मारने के बाद खुद भी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया. जिसमें बाइक व साइकिल सवार व्यक्ति के साथ अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया. घायल की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र की चोरौत उत्तरी पंचायत निवासी चुल्हाई राय के पुत्र गणेश राय, मधुबनी जिला के मधवापुर थाना क्षेत्र के पिरोखर गांव निवासी भुट्टा मंडल के पुत्र चौकीदार ( ग्रामीण पुलिस) सुरेन्द्र मंडल एवं अंदौली गांव निवासी सुखरु पासवान के पुत्र चौकीदार (ग्रामीण पुलिस) पिंटु पासवान के रुप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही 112 की टीम ने स्थानीय सीएचसी को देते हुए घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजने के लिए कहा. तीनों घायल को एंबुलेंस से स्थानीय सीएचसी लाया गया. जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मनोज कुमार अकेला ने उपचार किया. अपह्त लड़की बरामद, आरोपित युवक गिरफ्तार बेला. थाने की पुलिस ने गोरहारी गांव से अपह्त नाबालिग लड़की को मंगलवार को कन्हमा चांदनी चौक के पास से बरामद कर लिया. वहीं, अपहरण के आरोपित युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अरविंद कुमार पासवान, गोरहारी गांव का रहनेवाला है. थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने बताया कि इस संदर्भ में अपह्ता के पिता ने 29 नवंबर 2025 को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
