बेलसंड में आर्म्स व चरस के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार
स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात मखनाहा महारानी स्थान के पास छापेमारी कर आर्म्स व चरस के साथ शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
बेलसंड. स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात मखनाहा महारानी स्थान के पास छापेमारी कर आर्म्स व चरस के साथ शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी शेखर कुमार सिंह के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बताया गया है कि गिरफ्तार बदमाश के पास से एक लोडेड पिस्टल, खाली मैगजीन तथा 468 ग्राम चरस बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार, इसके विरुद्ध बेलसंड थाने में जाफरपुर रामजानकी मठ से मूर्ति चोरी व पुजारी हत्याकांड समेत तीन के अलावा रुन्नीसैदपुर थाने में आर्म्स एक्ट, लूटपाट समेत अन्य आधा दर्जन मामला दर्ज है. आर्म्स एकट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
